Sam Pitroda On China: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के 'चीन हमारा दुश्मन नहीं' वाले बयान से कांग्रेस पार्टी ने किनारा कर लिया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सैम पित्रोदा के बयान को उनकी अपनी राय बताया है. उन्होंने कहा कि चीन हमारी विदेश नीति, बाह्य सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. कांग्रेस (Congress) नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी कह रहे हैं कि चीन ना तो हमारी सीमा में घुसा है और ना ही हमारी पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है. New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली स्टेशन पर RPF की महिला पुलिसकर्मी (RPF Lady Constable) अपने कर्तव्य के प्रति मिसाल पेश कर रही हैं, ये महिला छुट्टी पर थी. लेकिन भगदड़ के बाद उन्हें इमरजेंसी ड्यूटी पर बुलाया गया जिसके बाद वे अपने 5 महीने के बच्चे के साथ ड्यूटी के लिए पहुंचीं और वे अपने मासूम को बैग में बिठाकर छाती से चिपकाकर मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही हैं.