नेपाल में राजनीतिक भूचाल के बीच अब सेना को मैदान में उतरना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद भी जब हिंसक प्रदर्शन नहीं रुके, तो सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल ने राष्ट्र के नाम संबोधन में अंतिम चेतावनी दी। जनरल सिगडेल ने साफ कहा – अगर रात 10 बजे के बाद हिंसा, आगजनी और लूटपाट जारी रही तो सेना पूरे देश में तैनात होगी। उन्होंने अपील की कि संकट का हल बातचीत से निकाला जाए और राष्ट्रीय धरोहरों की रक्षा की जाए। क्या नेपाल में शांति लौट पाएगी या हालात और बिगड़ेंगे? पूरी जानकारी इस वीडियो में देखें।