ओरेगन तट पर हाल ही में आए भूकंपों ने 'कास्केडिया सबडक्शन जोन' में एक बड़े और विनाशकारी भूकंप की आशंका को फिर से बढ़ा दिया है। यह वही क्षेत्र है जहां 1700 में 9.0 मैग्नीट्यूड का एक विशाल भूकंप आया था जिसने तटरेखा को बदलकर सुनामी ला दी थी। अब USGS द्वारा 5.8 मैग्नीट्यूड के झटके और आफ्टरशॉक्स ने वैज्ञानिकों को चिंतित कर दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि ऐसा भूकंप दोबारा आता है तो 100 फीट तक ऊंची सुनामी उठेगी जिससे हजारों लोगों की मौत और $134 अरब का आर्थिक नुकसान हो सकता है। FEMA के अनुमान के मुताबिक हजारों लोग मारे जाएंगे और तटीय क्षेत्र जलमग्न हो जाएंगे। यह चेतावनी हमें प्रकृति की शक्ति और आपातकालीन तैयारियों के महत्व की याद दिलाती है।