NEET PG Exam BREAKING NEWS:सुप्रीम कोर्ट ने NEET-PG की परीक्षा को स्थगित करने से इनकार कर दिया है। NEET-PG की परीक्षा 11 अगस्त को होनी है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में इस परीक्षा को स्थगित करने की याचिका दाखिल की गई थी जिसमें कहा गया था कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को उनके एग्जाम के शहर के बारे में 31 जुलाई को बताया गया और एग्जाम सेंटर की जानकारी 8 अगस्त को दी जाएगी, जबकि परीक्षा 11 अगस्त को होनी है, इतने कम समय में छात्रों को सेंटर पर पहुंचने ने मुश्किल होगी, इसलिए 11 अगस्त को होने वाली परीक्षा स्थगित की जाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो दखल देने के लिए इच्छुक नहीं है, कोर्ट ने कहा कि 2 लाख छात्र और 4 लाख अभिभावक हैं जो परेशान होंगे, हम इन याचिकाकर्ताओं की वजह से इतने सारे उम्मीदवारों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकते। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि देश में इतनी समस्या है और आप चाहते हैं कि NEET PG परीक्षा री शिड्यूल किया जाए।