विवादों से घिरी नीट-यूजी 2024 (NEET-UG) परीक्षा मामले पर सुप्रीम कोर्ट थोड़ी देर में अपना फैसला सुना सकता है. अदालत में तीन जजों की बेंच मामले पर सुनवाई कर रही है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud), जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ सुनवाई कर रही है. कोर्ट में दलीलें पेश की जा रही हैं. इस मामले पर दायर ज्यादातर याचिकाओं पर सुनवाई पहले ही लेकिन आज 40 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई होनी है. इनमें राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की याचिका भी शामिल है, जिसमें उसने विभिन्न उच्च न्यायालयों में उसके खिलाफ लंबित मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की अपील की गई है. बता दें कि NEET एग्जाम 5 मई को आयोजित हुआ था. 67 टॉपर सामने आने के बाद से ही यह परीक्षा विवादों में है.