NEET पेपर लीक केस में सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई हो रही है. CJI ने NEET पास करने वाले टॉप 100 का लिस्ट पढ़ा और कहा कि ये देश भर से आए. 100 टॉपर्स में से आंध्र प्रदेश, बिहार और गुजरात से सात-सात टॉपर हैं, हरियाणा से चार, दिल्ली से तीन, कर्नाटक से 6, केरल से 5, महाराष्ट्र से 5, तमिलनाडु से 8, उत्तर प्रदेश से 6, पश्चिम बंगाल से 5. इससे साफ है कि 100 टॉपर्स देश के 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश से आए हैं। सुनवाई के दौरान NTA ने कहा कि छात्र केवल शहर चुन सकते हैं, परीक्षा केन्द्र नहीं..साथ ही छात्रों को परीक्षा केन्द्र सिस्टम के ज़रिए आवंटित होते हैं.