NEET टॉपर्स शोएब आफताब ,सात्विक और कार्तिक ने बताया अपनी सफलता का मंत्र

  • 10:00
  • प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2020
NEET परीक्षा 2020 के नतीजों ने इतिहास रच दिया. इस परीक्षा में दो परीक्षार्थी ऐसे रहे जिनके 720 में से 720 नंबर आए, उम्र के आधार पर शोएब आफताब को पहली रैंक दी गई. इसके अलावा हरियाणा के सात्विक की सांतवीं और कर्नाटक के कार्तिक की 9वीं रैंक आई. इन तीनों टॉपर्स ने NDTV से बात करते हुए बताया कि उन्होंने किस तरह परीक्षा की तैयारी की.

संबंधित वीडियो