NEET परीक्षा 2020 में शोएब अफताब ने रचा इतिहास

  • 1:12
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2020
NEET परीक्षा 2020 के नतीजे आ चुके हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2020 परीक्षा (NEET Exam Results 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया है.इस परीक्षा में शोएब आफताब (Shoyeb Aftab) ने 720 में से 720 अंक लाकर टॉप किया है. शोएब ने इसके अलावा दूसरा इतिहास ओड़‍िशा में पहली बार नीट टॉपर बनकर भी रचा है. शोएब आफताब से NDTV ने बात की है.