जानिए घाटी के किन-किन इलाकों में बहाल हुईं लैंडलाइन सेवाएं

  • 7:27
  • प्रकाशित: अगस्त 17, 2019
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार कुछ इलाकों में लैंडलाइन सेवा बहाल कर दी गई है. प्रशासन का कहना है कि 90 में से 17 एक्सचेंज को शुरु कर दिया गया है. कहा जा रहा है इनमें सिविल लाइन्स क्षेत्र, छावनी क्षेत्र, श्रीनगर जिले के हवाई अड्डे के पास के हैं. मध्य कश्मीर में बडगाम, सोनमर्ग और मनिगम में लैंडलाइन सेवाएं बहाल की गई हैं. वहीं, उत्तर कश्मीर में गुरेज, तंगमार्ग, उरी केरन करनाह और तंगधार इलाकों में सेवाएं बहाल हुई हैं. इन्ही जगहों पर लैंडलाइन सेवाओं के चालू होने की हकीकत जानने पहुंचे एनडीटीवी संवाददाता संकेत उपाध्याय.

संबंधित वीडियो