पत्रकारिता के बड़े नाम कमाल खान नहीं रहे. कमाल खान को दिलों को छूने वाली पत्रकारिता के लिए जाना जाता था. कमाल खान के निधन पर सीनियर एडिटर और सीनियर एंकर नगमा ने कमाल खान को याद करते हुए कहा कि दुख बहुत ही छोटा शब्द है, यह यकीन करने लायक खबर नहीं है. नगमा ने कहा कि कमाल खान का आखिरी टीवी कार्यक्रम उनके साथ ही था.