राजस्थान के पांच जिलों में सिलकोसिस से बीते दो सालों में 450 खान मजदूरों की मौत हो चुकी है. इसमें 90 सबसे ज्यादा मजदूर जोधपुर के हैं. जोधपुर के पत्थरों की मांग जैसे जैसे इमारतों में बढ़ रही है. सिलकोसिस से हो रही गरीब मजदूरों की मौतों में भी इजाफा हो रहा है. अकेले जोधपुर में ही पत्थर की वैध अवैध करीब दस हजार खान है जहां एक लाख मजदूर बिना किसी सुरक्षित मानदंड के काम कर रहे हैं. पेश है जोधपुर से रवीश रंजन शुक्ला की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...