Himachal Flood: कुदरत का प्रकोप झेल रहे..हिमाचल में आज तबाही का नया अध्याय खुला...भीषण बारिश के बीच..मंडी-मनाली टनल पर लैंड स्लाइड हुआ।टनल का मुहाना बड़े-बड़े पत्थरों से बंद हो चुका है...3 दिन से सुरंग में 300 से ज्यादा लोग फंसे हैं। इंतजार टनल खुलने का है...आखिर सुरंग में 300 जिंदगियां कैसे सिसक रही हैं...और बचाव के लिए क्या किया जा रहा है...ग्राउंड से NDTV रिपोर्टर गुरप्रीत सिंह छीना ने हमें जो EXCLUSIVE रिपोर्ट भेजी...वो देखिए...300 लोगों की आपबीती का एहसास आपको हो जाएगा।