कुडनकुलम के ऐटमी बिजलीघर जिस समृद्ध यूरेनियम से चलते हैं, वो साइबेरिया की बर्फानी धरती से आता है. साइबेरिया में टनों यूरेनियम का परिशोधन होता है और फिर इसे तमिलनाडु भेजा जाता है. एनडीटीवी के साइंस एडिटर पल्लव बागला को मिला एक दुर्लभ मौका उस रूसी सेंटर में जाने का, जहां भारत का ऐटमी ईंधन तैयार होता है.