अमेरिका और ईरान के बीच सैन्य टकराव के बढ़ते अंदेशे के बीच भारतीय नौसेना फारस की खाड़ी से आने-जाने वाले भारतीय टैंकरों पर अपने अफ़सरों को तैनात करने जा रही है. गुरुवार को ईरान ने अमेरिका के एक ड्रोन को मार यह कहते हुए मार गिराया था कि वह उसके इलाके में था, हालांकि अमेरिका ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि वह उसका ड्रोन अंतराष्ट्रीय वायुक्षेत्र में उड़ान भर रहा था. NDTV को मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय नौसेना फ़ारस की खाड़ी से आने-जाने वाले टैंकरों पर अपने अफसरों की तैनाती के लिए योजना बना रही है. नौसेना की हर टीम में एक अफ़सर और 2 नौसैनिक होंगे. ये टीमें उन टैंकरों पर हेलीकॉप्टर से उतारी जाएंगी जहां हेलीकॉप्टर डेक हैं या फिर बोट से पहुंचेंगी. नौसेना की ये टीमें भारतीय तेल टैंकरों को हर्मुज जलडमरूमध्य से बाहर ले जाएंगी.