एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के आठ स्थानीय रेलवे स्टेशनों के ब्रिटिशकालीन नाम बदलने का फैसला किया है. शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने दावा किया है कि महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के उनके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है . मुंबई दक्षिण-मध्य निर्वाचन क्षेत्र से सांसद ने कहा कि मुंबई के आठ स्थानीय रेलवे स्टेशनों के ब्रिटिश काल के नामों को बदलने का प्रस्ताव अब केंद्र को भेजा जाएगा.