"मेरा दिल अब भी अफगानिस्तान में है", NDTV से बोलीं अफगानी सांसद अनारकली कौर

  • 3:42
  • प्रकाशित: अगस्त 24, 2021
अफगानिस्‍तान पर तालिबान (Taliban) के कब्‍जे के बाद से मुल्‍क के लोगों में दहशत व्‍याप्‍त है. आम लोगों के अलावा 'खास लोग' भी खौफज़दा हैं और या तो देश छोड़ चुके हैं या जल्‍द से जल्‍द देश छोड़ना चाहते हैं. राजधानी काबुल के एयरपोर्ट पर देश से बाहर निकलने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. मुल्‍क की पहली गैर मुस्लिम सांसद अनारकली कौर ने भारत पहुंचने के बाद NDTV से बात की. बातचीत के दौरान उनका गला भर आया. उन्‍होंने कहा, 'अफ़ग़ानिस्तान में हमें बहुत डर था क्‍योंकि हमने पार्लियामेंट में और मीडिया में तालिबान के ख़िलाफ़ बोला था.

संबंधित वीडियो