Muzaffarnagar Murder Case: यूपी के मेरठ और औरैया कांड के बाद अब मुजफ्फरनगर में भी पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 2 साल पहले शादी के बंधन में बंधे पति-पत्नी के बीच पनप रहे अविश्वास ओर शक ने इस नए नवेले जोड़े के जीवन में जहर घोल दिया। आरोप है कि पत्नी का भेद खुल जाने के बाद उस ने अपने पति को कॉफी में मिलाकर जहर पिला दिया। इसके बाद पति की हालत बिगड़ गई और उसे मेरठ के एक हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कराया गया। जहां पति जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। इस पूरे मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से अपनी बहू के खिलाफ पति को मारने की नियत से कॉफी में जहर पिलाने की शिकायत दर्ज कराई गई है।