कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए UK स्ट्रेन ( UK Strain) की वजह से केंद्र सरकार ने ब्रिटेन से आने-जानेवाली हवाई उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को 7 जनवरी तक बढ़ा दिया है. समाचार एजेंसी ANI को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Sigh Puri) ने बताया है कि 7 जनवरी 2021 तक यूनाइटेड किंगडम से आने वाली और वहां जानेवाली सभी तरह की उड़ानों के अस्थायी निलंबन का विस्तार करने का एक निर्णय लिया गया है. बताते चलें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट किया है, "7 जनवरी 2021 तक ब्रिटेन आने-जानेवाली उड़ानों के अस्थायी निलंबन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद सख्ती से उड़ानों की बहाली होगी, जिसके लिए विवरण जल्द ही घोषित किया जाएंगे."