कोविड की स्थिति तो ऐसी है, जिसमें डर इस तरीके से लगता है और मन करता है कि सोते हुए भी आदमी मास्क लगा ले. कहीं वायरस न हो जाए. आप सोचिए कि 1 लाख 15 हजार मामले और लगातार बढ़ती हुई मौतें. ऐसे में जिन लोगों को कोरोना हो भी गया है, उनको भी शायद जब एंटीबॉडीज खत्म हो जाएगी तो इस माहौल में कोविड होने का खतरा रहेगा. क्योंकि हर किसी को हो रहा है. अब ये भी है कि ये स्ट्रेन है, डबल म्यूटेशन है या वही पुराना वायरस है. क्या है कि इतने मामले तेजी से बढ़े हैं. लोग मास्क भी नहीं लगाते. इस बीच में सरकारों ने कुछ फैसले लिए हैं. जगह-जगह आप देख रहे हैं. चिंता की तो बात है ही और सरकारों से भी लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं.