कोरोनावायरस के नए वेरिएंट्स पर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है. देश के 18 राज्यों में कोविड-19 के नए वेरिएंट्स पाए गए हैं. बुधवार तक राज्यों की तरफ से 10787 सैम्पल लिए गए थे, जिसमें से 771 मरीजों में कोरोना का नया वेरिएंट पाया गया है. इनमें से 736 यूके वेरिएंट के मामले हैं जबकि 34 साउथ अफ्रीकन वेरियंट और 1 में ब्राजीलियन वेरिएंट का मामला है.