पंजाब में यूके स्ट्रेन अब अपने पांव पसारता हुआ दिख रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया था कि म्यूटेंट स्ट्रेन में 18 मार्च के बाद से 395 केस की बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले पांच दिनों में सामने आए 395 केसों में से 326 अकेले पंजाब राज्य में दर्ज हुए हैं. यह स्ट्रेन पिछले साल के आखिर में यूनाइटेड किंगडम में सामने आया था. पंजाब में हाल ही में सामने आए कोरोना संक्रमण के 401 सैंपलों की Genome sequencing की गई जिसमें से 81 फीसदी सैंपल B117 वायरस के पाए गए.