He was brutally murdered in his own home. At first, everyone thought it was a robbery. The truth was far more terrifying. The killers weren't strangers... they were his own wife and teenage daughter. Discover the shocking true story of a family's ultimate betrayal, all for a secret love affair. This story will leave you speechless. जिस घर को वो अपनी दुनिया समझता था, उसी घर में उसकी कब्र खोदी जा रही थी। असम के डिब्रूगढ़ में कारोबारी उत्तम गोगोई की नृशंस हत्या को पहले लूट का रूप दिया गया। लेकिन जब साजिश की परतें खुलीं, तो कातिल कोई और नहीं, बल्कि अपनी ही पत्नी और 9वीं में पढ़ने वाली बेटी निकली। एक प्रेम कहानी के पीछे... एक पिता की मौत की स्क्रिप्ट लिखी गई और माँ भी इस गुनाह में शामिल थी। क्या भरोसे का खून करने वालों को कोई सज़ा मिल सकती है? ये कहानी आपकी रूह कंपा देगी।