Meerut News सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान की जेल में हैं। जेल में मुस्कान की मानसिक स्थिति को देखते हुए जेल प्रशासन ने दो महिला बंदी रक्षक तैनात किए हैं। साहिल ने अन्य बंदियों से दोस्ती कर ली है लेकिन मुस्कान अभी तक किसी से नहीं मिली है। दोनों एक जोड़ी कपड़े लेकर जेल में आए थे। किसी स्वजन ने साहिल से मुलाकात नहीं की है।