मुंबई की दहिसर सीट पर महिला उम्मीदवारों की दिलचस्प टक्कर

  • 2:22
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2014
मुंबई की दहिसर विधानसभा सीट पर इस बार मुद्दा महिला सम्मान का है। शिवसेना के मौजूदा विधायक विनोद घोसालकर को उन्हीं की पार्टी सेपूर्व मेयर डॉ शुभा राऊल ने घेरा है, जो इस बार एमएनस की टिकट से चुनाव लड़ रही हैं। बीजेपी से मनीषा चौधरी और कांग्रेस से शीत म्हात्रो भी मैदान में हैं।

संबंधित वीडियो