Online Gaming का जाल अब जानलेवा बनता जा रहा है… मुंबई के माटुंगा में एक 22 साल का युवक, मोहित शेट्टी, एवियेटर नाम के गेम में 85 हज़ार रुपये हार गया। कर्ज़ चुकाने का दबाव ऐसा था कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक 74 साल की बुज़ुर्ग महिला की सोने की चेन लूट ली… KTM बाइक पर बैठकर भाग निकले!