Air India Flight Delay: मुंबई से भुज जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 601 के साथ रविवार को एक अजीब घटना देखने को मिली. दरअसल, इस फ्लाइट को मुंबई से सुबह 6.50 भुज के लिए उड़ान भरने थी लेकिन फ्लाइट कई घंटे बाद भी मुंबई से टेकऑफ नहीं कर पाई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट के टेकऑफ में हो रही लगातार देरी की सबसे बड़ी वजह क्रू मेंबर के ना उपलब्ध होने को बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि फ्लाइट तो समय पर आ गई थी लेकिन उसके साथ जिस क्रू टीम को फ्लाई करना था वो ही समय पर फ्लाइट पर नहीं पहुंची है. ऐसे में यात्रियों को कई घंटे से बोर्डिंग के लिए वेट कर ना पड़ा.