Dombivali Chemical Factory Blast : हादसे की असली वजह Boiler नहीं Reactor थी ?

Dombivali Factory Blast: महाराष्ट्र (Maharashtra) के डोंबिवली की फैक्ट्री (Dombivali FactoryBlast) में बॉयलर फटने से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 60 से अधिक लोग घायल हैं। पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। एफआईआर में मालिकों/निदेशकों मालती प्रदीप मेहता, मयाल प्रदीप मेहता और अन्य निदेशकों, प्रबंधन कर्मचारियों और अधिकारियों के नाम हैं, जो फैक्ट्री की देखरेख कर रहे थे। धवल अंतापुरकर, डायरेक्टर, महाराष्ट्र स्टीम ब्वॉलर्स ने बताया की हादसे की असली वजह बॉयलर फटना नहीं था बल्कि रिएक्टर में ब्लास्ट थी, बॉयलर की कोई Presence फैक्ट्री में था ही नहीं 

संबंधित वीडियो