कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को रोकने के लिए मुंबई (Mumbai) शहर में पाबंदियां लगाई गई हैं. पाबंदियों का पालन कराने का जिम्मा पुलिस वालों का है. लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है, इसलिए पुलिस तो खुद ड्यूटी पर लगी ही है, साथ में पुलिस मित्रों की एक फौज भी तैयार की गई है. मुंबई पुलिस ने कोरोना काल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने में सहयोग के लिए 8000 स्थानीय युवकों को स्पेशल ऑफिसर (Special Police Officers) बनाया है. यह युवक नाकाबंदी से लेकर नियमों का पालन कराने और कन्टेनमेंट जोन में जरूरी मदद करते हैं. इन्हें एक निर्धारित समय के लिए नियुक्त किया है. नियुक्ति के पहले ये देखा गया है कि इनके खिलाफ कोई केस तो नहीं है. बिना मानदेय के अपनी इच्छा से जो काम करने की चाह रखता है उसे ही नियुक्त किया गया है.