PMC बैंक खाताधारकों से मिले मुंबई पुलिस आयुक्त, जगह-जगह प्रदर्शन जारी

  • 3:37
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2019
PMC बैंक घोटाले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.सारी जमापूंजी बैंक में फंसने का सदमा झेल नही पाने वाले संजय गुलाटी की मौत के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त ने खाताधारकों से मिल भरोसा दिलाने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों ने संजय गुलाटी की तस्वीर के साथ-साथ फत्तूमल पंजाबी की तस्वीर भी थाम रखी थी. फत्तूमल पंजाबी का भी पीएमसी बैंक में खाता था लेकिन उनके भतीजे के मुताबिक उनके अकाउंट में बहुत कम पैसे थे ऐसे में कुछ जानकारों का कहना है कि उनकी मौत को इस मामले से जोड़कर देखना ठीक नहीं है.

संबंधित वीडियो