मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नए साल ने दस्तक दे दी, लेकिन कोरोना नियमों के पालन को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आई. मुंबई पुलिस ने पूरे शहर में जगह जगह पर नाकाबंदी की. हालांकि बीती रात कई लोग अपने घरों से निकले और कोरोना नियमों की अनदेखी करते हुए जश्न मनाया, लेकिन पुलिस का कहना है कि ज्यादातर जगहों पर लोगों ने नियमों का पालन किया.