Bandhavgarh Park: MP के Umaria में Elephant का तांडव, दो की ली जान और एक को किया घायल, दहशत में इलाका

  • 2:43
  • प्रकाशित: नवम्बर 03, 2024

Madhya Pradesh Elephant Death Tragedy: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के बाद अब जंगली हाथियों के तांडव से हड़कंप मचा हुआ है। बीते  शनिवार को तीन हाथियों ने दो लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया | जिसके चपेट में एक व्यक्ति आकर घायल हो गया। जब ये खबर लोगों तक फैली तो लोगों में दहशत का माहौल बन गया, आलम ये की लोग गांव में अकेले निकलने से भी कतराने लगे हैं

संबंधित वीडियो