Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा की राजनीति में इस वक्त मर्डर और सियासत दोनों का संगम देखने को मिल रहा है। दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद अब उनके पोते ने बाहुबली अनंत सिंह को फांसी देने की मांग की है। जिस हत्या से पूरे बिहार में हड़कंप मच गया, उसी ने अब मोकामा के चुनावी समीकरण को पूरी तरह बदल दिया है। तीन महीने पहले ही पटना की बेऊर जेल से बाहर आए अनंत सिंह अब एक बार फिर जेल पहुंच गए हैं, वो भी चुनाव से महज़ चार दिन पहले। इस गिरफ्तारी ने मोकामा से लेकर पटना तक राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है। तेजस्वी यादव और चिराग पासवान जैसे बड़े नेताओं ने भी इस मामले पर बयान दिए हैं। एक ओर दुलारचंद का परिवार न्याय की मांग पर अड़ा हुआ है, वहीं दूसरी ओर अनंत सिंह का जेल से चुनाव लड़ने का पुराना रिकॉर्ड एक बार फिर चर्चा में है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इस बार भी अनंत सिंह जेल से ही मोकामा का चुनावी खेल पलट देंगे?