Mokama Murder Case: मोकामा...ये वो नाम है जो बिहार में बाहुबलियों के लिए जाना जाता है...ये वो नाम है जो अपराध के साय में रहता है...लेकिन अब इस नाम में एक ओर चैप्टर जुड़ गया है...जो जनसुराज समर्थन दुलारचंद की हत्या से जुड़ा है...आरोप लगा है अनंत सिंह पर जिनकी अब गिरफ्तार भी हो चुकी है... गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह को ADG 3 के कोर्ट में पेश किया गया...और यही से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया...अब अनंत सिंह का नया ठिकाना पटना की बेऊर जेल हैं...लेकिन तमात सवाल है जो अब खड़े हो रहे हैं...