Anant Singh Arrest: बिहार के मोकामा में बाहुबलियों का नया चैप्टर जुड़ गया – 30 अक्टूबर को दुलारचंद यादव की हत्या ने सियासत को हिला दिया। JD(U) प्रत्याशी अनंत सिंह पर हत्या का आरोप, 2 नवंबर को उनकी गिरफ्तारी! पुलिस ने रात 11 बजे बाढ़ के बेडना गांव से अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को पकड़ा। SSP कार्तिकेय शर्मा ने खुद लीड किया एक्शन।