Women ODI World Cup Final IND vs SA Breaking News: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को खेले गए ICC Women's ODI World Cup 2025 Final में भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने करिश्माई पारी खेली। जब टीम इंडिया मुश्किल में थी, तब दीप्ति ने नाबाद 58 रनों की पारी खेलकर भारत को 299 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यह पारी सिर्फ जीत की नींव नहीं थी, बल्कि इतिहास भी रच गई — क्योंकि दीप्ति शर्मा वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में 19 अर्धशतक लगाने वाली पहली ऑलराउंडर बन गई हैं। उनके घर पर अब जश्न का माहौल है। परिवार और मोहल्ले के लोग गर्व से कह रहे हैं — “हमारी बेटी ने भारत का नाम रोशन किया है।”