सोशल मीडिया बिछड़ चुके परिजनों से एक दूसरे को मिलाने में कैसे मददगार है, इसकी एक मिसाल और देखने को मिली है. एक महिला के परिवार को फेसबुक से खोजा गया और वो 15 साल बाद अपने बेटे से मिली. दरअसल ये महिला पति से नाराज़ होकर दिल्ली आ गयी थी और तब से मनोविकार से पीड़ित इसका इलाज चल रहा है,वो सब भूल चुकी थी. मित्रजीत चौधरी तब 7 साल का था जब उसकी मां उसे कोलकता में छोड़कर दिल्ली आ गयी. अब वो 22 साल का है, 15 साल बाद पहली बार उसकी मुलाकात अपनी मां रमा देवी से हो रही है. दोनों के लिए ये लम्हा कितना भावुक होगा इसका शायद अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है.