बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय भारोत्तोलक बिंद्यारानी देवी ने रजत पदक जीतकर देश को चौथा पदक दिला दिया है. उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी हो रही है, यह एक बहुत बड़ी घटना है और मैं पदक के साथ वापसी करने में सक्षम थी. मीराबाई चानू ने हमेशा मेरी मदद की है, वह हमेशा मेरे लिए प्रेरणा रही हैं. जब वह टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक के साथ लौटी, तो मैंने यह भी सोचा कि मुझे भी पदक जीतना है. मेरा हॉस्टल और मेरा घर प्रशिक्षण केंद्र से अधिक दूर नहीं है. COVID-19 लॉकडाउन के दौरान, मेरा जिम और सब कुछ बंद हो गया, और थोड़ा कठिन समय था. अगस्त में, राष्ट्रीय खेल हैं और एशियाई खेल अगले साल हैं, मैं अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ तैयारी करूंगी. "