Milkipur के लिए Election Commission तक को 'मार' रहे Akhilesh Yadav, समझें आखिर क्या है दर्द?|UP News

  • 2:46
  • प्रकाशित: फ़रवरी 06, 2025

Milkipur Exit Poll: संसद परिसर में अखिलेश यादव का एक ताज़ा बयान आया है. इस पर विवाद बढ़ गया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष का ये बयान मिल्कीपुर में उपचुनाव (Milkipur Byelections) को लेकर है. अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि "ये बीजेपी का चुनाव लड़ने का तरीक़ा है. चुनाव आयोग मर गया है और हमें सफ़ेद कपड़ा भेंट करना होगा". उनके इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं के भी ताबड़तोड़ जवाब आने लगे हैं. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कहते हैं " मीठा मीठा गप और कड़वा थू. जब नतीजे उनके पक्ष में होते है तो चुनाव आयोग अच्छा हो जाता है. मिल्कीपुर हारने के डर से अखिलेश जी आरोप लगा रहे हैं"

संबंधित वीडियो