चार साल से पटना की सड़कों पर ऑटो चला रही हैं सुष्मिता, बचपन में पुलिस ज्वाइन करने का था सपना

  • 6:23
  • प्रकाशित: अप्रैल 24, 2017
सुष्मिता पिछले चार सालों से पटना की सड़कों पर ऑटो चला रही हैं. पति की शराब की लत के चलते हुए वह ऑटो चलाने को मजबूर हुईं. लेकिन अब वह सुष्मिता घर चलाने के लिए पति पर निर्भर नहीं हैं और दो बच्चों की पढ़ाई और घर का पूरा खर्च अकेले दम पर उठाती हैं.