कोरोना की दूसरी लहर में किस तरह से दिल्ली के हिमांशु कालिया और उनकी पत्नी ट्विंकल ने कोरोना से जूझ रहे परिवारों को एंबुलेंस और ऑक्सीजन देने में मदद की. आज वह NDTV पर ‘डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कैंपेन’ (Dettol Banega Swasth India campaign) में शामिल होकर बता रहे हैं. उन्होंने NDTV से कहा, “ट्विंकल को जैसे ब्रेस्ट कैंसर हुआ और उसका इलाज चल रहा था. पहले ऑपरेशन हुआ, फिर कीमो हुई, रेडिएशन हुआ. डॉक्टर ने सख्त हिदायत दी थी कि आपको ज्यादा से ज्यादा आराम की जरूरत है. लेकिन जिस तरह से एमरजेंसी केसिज आएं. भागदौड़ बढ़ गई लोगों की. ऑक्सीजन की कमी. ऐसे में बहुत फोन कॉल ऐसे आते थे कि दो दिन हो गए हैं डेड बॉडी को घर में पड़े. लेकिन उसे कोई उठाने वाला नहीं है. उस दर्द के आगे हमारी एक कोशिश थी कि हम मरहम रख पाएं. सबसे बड़ा सुकून मिलता है कि हम बहुत सारे लोगों का जीवन बचाने में कामयाब हो पाएं.”