Meerut Murder Case: 'UP 37 AT 4662' इसी Cab से Himachal भागे थे Saurabh के हत्यारे Muskan और Sahil

  • 5:11
  • प्रकाशित: मार्च 22, 2025

Meerut Murder Case: UP 37 AT 4662... मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में इस कैब का भी लिंक है...सौरभ की हत्या के बाद इसी टैक्सी से कातिल मुस्कान और उसका आशिक साहिल...हिमाचल भाग गए थे...कैब ड्राइवर के मीडिया के सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि 4 मार्च को अपने पति सौरभ की हत्या करने वाली मुस्कान...अपने आशिक के साथ हिमाचल ही गई थी...मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या का जश्न मनाने के लिए पूरा टूर प्लान लिया था...बाकायदा मेरठ से हिमाचल तक की कैब पूरे 14 दिनों के लिए बुक की गई थी...वो भी पूरे 54 हजार रुपए में...ताकी शिमला, मनाली, कसौल...जैसी जगहों पर मुस्कान और उसका नशेड़ी आशिक साहिल...अपने रास्ते के कांटे सौरभ की हत्या को सेलिब्रेट कर सके. अब खुद सुनिए Swift Dzire कैब के ड्राइवर अजब सिंह ने मीडिया को क्या क्या बताया. 

संबंधित वीडियो