अपोलो हास्पिटल बेंगलुरु पर मरीज का आरोप- कैंसर नहीं था, फिर भी कीमो कर दिया

बेंगलुरु के अपोलो हॉस्पिटल में उसके ही यहां काम करने वाली मिस्र की एक महिला ने 10 करोड़ रुपये के हर्जाने का मुकदमा दर्ज किया है. उसका आरोप है कि उसे कैंसर नहीं था फिर भी 9 बार न सिर्फ़ उसकी कीमोथैरेपी की गई बल्कि सर्ज़री भी की गई. हांलाकि अपोलो अस्पताल ने किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है.

संबंधित वीडियो