Alpa Dharamshi ने 19 सालों में 11000 Cancer Patients की Counselling की

  • 22:05
  • प्रकाशित: नवम्बर 29, 2024

 अल्पा छोटी थी जब उनकी माँ मिनाक्षी को कैंसर हुआ था। डाक्टरों ने उन्हें केवल 2 हफ़्ते दिये थे लेकिन उनकी माँ के साहस और मज़बूत मनोबल से मीनाक्षी 10 साल तक जीवित रही। बस इसी से अल्पा ने ठान लिया की कैंसर के मरीज़ों को उनका आत्मबल बनाये रखना है। हौसले से इस बीमारी को मात दिया जा सकता है। काउंसिलिंग के दौरान मरीज़ के परिवार और केयरटेकर की अहम भूमिका होती है ।उनको भी काउंसिलिंग की जरुरत होती है जिससे मरीज़ के उपचार में मदद मिलती है।

संबंधित वीडियो