Nepal में भीषण Landslide, यात्री बस पर गिरी चट्टान, 60 लोग लापता

  • 2:53
  • प्रकाशित: जुलाई 12, 2024

Nepal Landslide: नेपाल से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां के मदन आश्रित राजमार्ग पर हुए भूस्खलन की वजह से यात्रियों से भरी दो बसें हाइवे के पास से बह रही त्रिशूल नदी में गिर गई है. कहा जा रहा है नदी में बस के गिरने के बाद से दोनों बसे नदी के तेज बहाव की वजह से बह गई है. इस घटना में 1 की मौत हो गई है, 60 से ज्यादा यात्री लापता हैं, जिनका तलाश के लिए फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

संबंधित वीडियो