Turkey के Ski Resort में भीषण आग, 66 की मौत | और बढ़ रही है California के जंगलों की आग | Los Angeles

  • 2:34
  • प्रकाशित: जनवरी 22, 2025

Turkey Ski Resort Fire: तुर्की के स्की रिसॉर्ट में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया, आग की चपेट में आने से 66 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. कई लोग जान बचाने के लिए 11वीं मंजिल से कूद गए. California Wildfires: दक्षिणी कैलिफोर्निया में मंगलवार को हवाएं तेज हो गईं और जंगलों की आग और बढ़ गई। रात भर हवा की गति 35 मील प्रति घंटे रही वहीं पहाड़ी इलाकों में 63 मील प्रति घंटे, हवाओं की तेज़ रप्तार से और भड़क रही है आग.

संबंधित वीडियो