रूस, तुर्की और भारत के बीच S-400 को लेकर भूचाल मच गया है। तुर्की ने रूस से खरीदा ये खतरनाक एयर डिफेंस सिस्टम अब तक इस्तेमाल नहीं किया — और अब खबर है कि रूस इसे वापस लेकर भारत को ऑफर कर सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो भारत की आसमानी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी और दुश्मन देशों की नींद उड़ जाएगी