मिडिल ईस्ट शांति प्रक्रिया में एक बड़ा भूचाल आ गया है। इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप की टीम द्वारा बनाए गए गाज़ा शांति समझौते में आखिरी मिनट में बड़े बदलाव कर दिए हैं, जिससे सऊदी अरब, तुर्की, जॉर्डन और कतर जैसे देश भड़क गए हैं। इस वीडियो में सिद्धार्थ प्रकाश आपको समझाएंगे: ✅ क्या था ओरिजिनल गाज़ा पीस प्लान? ✅ नेतन्याहू ने बंद कमरे की मीटिंग में क्या सीक्रेट बदलाव किए? ✅ क्यों अरब देश इसे 'धोखा' कह रहे हैं? ✅ क्या अब ये शांति समझौता खत्म हो जाएगा? देखिए पूरी रिपोर्ट और जानिए इस अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के सबसे बड़े गेम-चेंजर के बारे में।