केरल में चंद मिनटों में जमींदोज हुई 18 मंजिला अवैध इमारत

  • 1:04
  • प्रकाशित: जनवरी 11, 2020
केरल के कोच्चि में चंद मिनटों में जमींदोज हुए समुद्र किनारे बने आलीशान फ्लैट. ये बहुमंजिला इमारतें अवैध तरीके से बनी थी जिन्हें गिराने का सिलसिला शुरु हो गया है यह काम दो दिन तक चलेगा. दो इमारतें आज गिराई जा रही हैं. दो कल गिराई जाएंगी. इमारतो को गिराने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. इमारतों को ढहाए जाने को लेकर प्रशासन ने जमीन, हवा और पानी में धारा 144 लागू कर दी है. कोच्चि में समुद्र किनारे बने दो लग्जरी अपार्टमेंट के 150 फ्लैट्स को आज गिराया गया. धमाके के साथ चंद मिनटों में ये इमारत जमींदोज हो गई.

संबंधित वीडियो