महाराष्ट्र में पिछले 4 दशक से मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) की मांग की जा रही है. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर शुरू हुआ आंदोलन अब हिंसक प्रदर्शन में बदल चुका है. जगह-जगह से आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव की खबरें आ रही हैं. ये हिंसक प्रदर्शन राज्य के मराठवाड़ा इलाके के 8 जिलों में फैल गया है. मंगलवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर 6 किमी जाम लग गया. बीड और उस्मानाबाद में हिंसा के बाद कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है. यहां इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी गई है. इस बीच सरकार ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.