पड़ोसी राज्य तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के ख़िलाफ़ कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी विरोध के तहत इस सप्ताह दो दिन बंद बुलाया गया है. पहला बंद आज बेंगलुरु में है तो दूसरा राज्यव्यापी बंद शुक्रवार यानी 29 सितंबर को है. आज का बंद किसान संघों और कई कन्नड़ा समर्थक संगठनों ने बुलाया है. आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बेंगलुरु बंद का असर सुबह से ही दिख रहा है. सड़कों पर गाड़ियां कम दिख रही हैं. बाज़ार बंद हैं. साथ ही आज वर्किंग डे होने के बावज़ूद सड़क पर सन्नाटा है. बंद समर्थक आज बेंगलुरु के टाउन हॉल से फ़्रीडम पार्क तक एक मार्च निकालेंगे. इस बीच आज यहां धारा 144 लागू किया गया है.